U.P.Gov.Reg.no. 615 /16-17 मनुष्य की सहायता प्रथम धर्म है। उ.प्र.सरकार पंजी. सं. 615 /16-17
USS Foundation India
हमारी संस्था का मूल उद्देश्य निर्धन असहाय कूड़े बीनने वाले अवयस्क बालक बालिकाओं को शिक्षित करना, उन्हें रोजगारपरक बनाना , बाल श्रम के प्रति जागरूकता पैदा करना , गरीब असहाय वृद्ध व्यक्ति को भोजन एवं वस्त्र का वितरण करना, राज्य सरकार अथवा केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही गरीबी उन्मूलन एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं के संबंध मे प्रसारित करना व लाभ प्राप्त करने में उनका सहयोग करना, पर्यावरण के प्रति स्कूल कॉलेज में वृक्षारोपण कराना तथा लोगो के अन्दर जागरूकता पैदा करना। धूम्रपान से उत्पन्न घातक बिमारियों के प्रति बच्चों व समाज के प्रति जागरूकता पैदा करना। संस्था का प्रत्येक सदस्य पूर्ण उत्साह व धैर्य के साथ संस्था के उद्देशयो की पुर्ति हेतू वचनबद्ध है। आप महानुभाव से संस्था की अपेक्षा है, कि आप अपना सहयोग व साथ प्रदान कर संस्था के उद्देश्यों की पूर्ति में सहायक बनिये।
संस्था में गाया जाने वाला प्रार्थना ।। जयति जय जय माँ सरस्वती ।। जयति वीणा धारणी जयति पद्मासना माता जयति शुभ वरदायिनी जगत का कल्याण कर माँ तुम हो विघ्न विनाशिनी ।। जयति जय जय माँ सरस्वती ।। कमल आसन छोड़ कर माँ देख जग की वेदना शान्ति की सरिता बहा दे फिर से जग में जननी माँ ।। जयति जय जय माँ सरस्वती ।। ।। जयति जय जय माँ सरस्वती ।। ।। जयति जय जय माँ सरस्वती ।।