U.P.Gov.Reg.no. 615 /16-17 मनुष्य की सहायता प्रथम धर्म है। उ.प्र.सरकार पंजी. सं. 615 /16-17
USS Foundation India
संस्था यू.एस.एस.फाउंडेशन लगातार बच्चियों के जीवन स्तर को सुधारने में लगा हुआ है। संस्था असहाय, गरीब तथा आर्थिक रूप से कमजोर बच्चियों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है। संस्था ने इसी क्रम में आज पुनः दो बेटियां सपना कुमारी, सलोनी कुमारी को काशी बालिका शिक्षा निकेतन इंटरमीडिएट विद्यालय में एडमिशन कराया। संस्था के आजीवन सदस्य इंद्राज केसरी जी ने दोनों बच्चियों सपना कुमारी एवं सलोनी कुमारी का शिक्षा संबंधित सभी खर्चों को वहन करने का वादा किया। उन्होंने कहा कि बेटियां देश का भविष्य है। इसलिए हम सबका कर्तव्य एवं दायित्व है। कि बेटियां पढ़े और आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि मैं इन दोनों बेटियों के शिक्षा संबंधित जो भी खर्च आएंगे। मैं संस्था के साथ मिलकर वाहन करूंगा। और इनको उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान कर, अपने पैर पर खड़ा कराने के लिए वचनबद्ध हूं। उन्होंने कहा कि बेटियां पढ़ - लिखकर अपने मां बाप एवं देश का नाम रोशन करें। आज भी बेटियों की शिक्षा दर कम है। इसलिए हम सब का कर्तव्य दायित्व है कि, जो गरीब असहाय तथा आर्थिक रूप से कमजोर जो बेटियां हैं। उनको स्वावलंबी बनाने के लिए, उनको समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए तथा उनकी अपनी इच्छा शक्ति एवं लक्ष्य को पूरा करने के लिए, हम सबको सहयोग और साथ देना चाहिए। हम सबको सदैव मनोबल बढ़ाना चाहिए। संस्था सचिव शशि शंकर पटेल जी ने बताया कि, संस्था द्वारा लगातार बेटियों को जागरूक कर उनके माता-पिता को जागरूक कर, समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। अभी तक संस्था ने सैकड़ों बेटियों को स्कूलों में दाखिला दिलाया है। आज बेटियां पढ़ रही हैं। और मां-बाप एवं देश का नाम रोशन कर रही हैं।
संस्था यू.एस.एस.फाउंडेशन लगातार समाज में शिक्षा का प्रकाश फैलाते आ रहा है। इसी क्रम में संस्था ने पुनः एक लड़की का काशी बालिका विद्यालय निराला नगर, महमूरगंज, वाराणसी में एडमिशन कराया। संस्था के वरिष्ठ सहयोगी सदस्य तारक शर्मा जी के सहयोग से संस्था उस लड़की का सारा खर्च वाहन करेगा। तारक शर्मा जी ने बताया कि संस्था के साथ में जुड़कर आजीवन समाज में अशिक्षित बालक बालिकाओं को शिक्षित करने के लिए वचनबद्ध हूं। और जो भी लड़के, लड़कियां पढ़ने के लिए इच्छुक हैं। उन सभी को संस्था के द्वारा मैं अपना सहयोग और साथ देता रहूंगा। और उन सभी को आगे बढ़ने में मेरा पूरा सहयोग और साथ रहेगा। उन्होंने कहा कि मेरा सदैव उद्देश रहा है। कि बच्चे बच्चियां पढ़ें और समाज तथा अपने मां-बाप, देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि समाज में जो निर्धन कमजोर गरीब घर की लड़के लड़कियां हैं। उन सभी को संस्था के माध्यम से उचित सहयोग व साथ मिलता रहेगा। जिससे वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। और अपने जीवन में कुछ न कुछ बनकर समाज और देश का नाम रोशन करेंगे। वहीं संस्था के आजीवन सदस्य इंद्राज केसरी भैया ने बताया कि हम सभी का कर्तव्य है। कि समाज में ज्ञानरूपी प्रकाश को फैलाकर समाज में बुराइयों को खत्म करना। शिक्षा ही वह साधन है। जिससे समाज में नई उर्जा नई चेतना का विकास किया जा सकता है। संस्था सचिव शशि शंकर पटेल जी ने बताया कि सदैव संस्था का उद्देश्य रहा है कि समाज को मजबूती प्रदान करना। और समाज में जो भी बच्चे अशिक्षित हैं। उनको शिक्षित कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ना जिससे वह आगे चलकर गलत रास्तों को ना अपना सके। सदैव अच्छे रास्ते पर चलकर मां-बाप और देश का नाम रोशन कर सकें।
संस्था में गाया जाने वाला प्रार्थना ।। जयति जय जय माँ सरस्वती ।। जयति वीणा धारणी जयति पद्मासना माता जयति शुभ वरदायिनी जगत का कल्याण कर माँ तुम हो विघ्न विनाशिनी ।। जयति जय जय माँ सरस्वती ।। कमल आसन छोड़ कर माँ देख जग की वेदना शान्ति की सरिता बहा दे फिर से जग में जननी माँ ।। जयति जय जय माँ सरस्वती ।। ।। जयति जय जय माँ सरस्वती ।। ।। जयति जय जय माँ सरस्वती ।।