thehumanhelp.ussfoundation@gmail.com +919455218492 +919455218492 ussfoundationindia thehumanhelp thehumanhelp uss_foundation_india

 सदस्य योगदान (Members Contribution)

U.P.Gov.Reg.no. 615 /16-17 मनुष्य की सहायता प्रथम धर्म है। उ.प्र.सरकार पंजी. सं. 615 /16-17

USS Foundation India

माननीय श्रीमान प्रदीप पांडेय जी, भारत
इन्होंने गरीब बच्चों के लिए नये कपड़े स्टेशनरी का सहयोग किया है। इन्होंने अभी तक 500 से ज्यादा गरीब बच्चों को स्टेशनरी और नये कपड़ों का सहयोग किया है।
He has supported new clothes stationery for poor children. So far, he has helped more than 500 poor children with stationery and new clothes.

माननीय श्रीमान डॉ0 अतुल जी, भारत
इन्होंने अभी तक संस्था में पढ़ने वाले 100 से ज्यादा बच्चों का जन्मदिन मना चुके हैं। इनके सहयोग से संस्था में पढ़ाए जाने वाले बच्चे का जन्मदिन बनाया जाता है। इन्होंने सदैव अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए, समय-समय पर बच्चों का जन्मदिन मनाते रहते हैं। और उनका उत्साहवर्धन करते रहते हैं।
So far, he has celebrated the birthdays of more than 100 children studying in the organization. With their cooperation, the birthday of the child taught in the organization is made. While fulfilling his duties, he keeps celebrating the birthdays of children from time to time. And keep encouraging them.

माननीय श्रीमान सूर्यमणि चौबे जी गुरु जी
( पूर्व भारतीय स्टेट बैंक मैनेजर, भारत )

संस्था में पढ़ने वाले बच्चों को अध्यात्म की जानकारी देते रहते हैं। इनके सहयोग से संस्था में पढ़ाई जाने वाले बच्चों का सदैव उत्साहवर्धन होते रहता है। इन्होंने संस्था में पढ़ने वाले बच्चे तथा उनकी माता - पिता को आध्यात्मिक जानकारी के साथ - साथ उनका उत्साहवर्धन करते रहते हैं।
They keep giving information about spirituality to the children studying in the organization. With their cooperation, the children studying in the organization are always encouraged. He keeps on encouraging the children studying in the organization and their parents along with spiritual information.


माननीय श्रीमान विनय सिंह जी भारत
इन्होंने संस्था में पढ़ने वाले बच्चों के लिए समय-समय पर जूस और च्यवनप्राश का वितरण किया है। अभी तक इन्होंने 1,00,000 जूस और च्यवनप्राश का सहयोग किया है। जिसको पाकर संस्था में पढ़ने वाले बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। संस्था इनके कार्यों की सराहना करती है।
He has distributed juice and Chyawanprash from time to time for the children studying in the organization. So far, he has supported 1,00,000 juices and Chyawanprash. Seeing this brought a smile on the faces of the children studying in the organization. The organization appreciates their work.


माननीय श्रीमान नीरज श्रीवास्तव जी
वन रेंजर, वाराणसी, भारत

इनके सहयोग से संस्था ने अभी तक 5,000 पौधों को विभिन्न कालोनियों और पार्कों में लगाया है। संस्था वन विभाग साथ जुड़कर गोविंदपुरम कॉलोनी, वाराणसी एनक्लेव कॉलोनी, शिवपुरम कॉलोनी, बैंक कॉलोनी, अशोकपुरम कॉलोनी, आनंदबाग पार्क, शहीद उद्यान आदि जगहों पर विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाए गए है।
With their support, the organization has so far planted 5,000 saplings in different colonies and parks. In association with the Forest Department, various types of fruit-bearing and shady trees have been planted at places like Govindpuram Colony, Varanasi Enclave Colony, Shivapuram Colony, Bank Colony, Ashokpuram Colony, Anandbagh Park, Shaheed Udyan etc.


माननीय श्री रिशु कुमार जी भारत
इनके सहयोग से संस्था ने अभी तक 5000 से अधिक टॉर्च जरूरतमंदों के बीच वितरण किया है। इन्होंने संस्था के साथ मिलकर वृद्धा आश्रम, बाढ़ ग्रसित क्षेत्र और दूरदराज ग्रामीण इलाकों में भी टॉर्च का वितरण किया है। संस्था इनके उत्कृष्ट कार्य की सराहना करती है। यह व्यक्तित्व एवं विचार के बहुत ही धनी आदमी है। संस्था के सभी कार्यों में सम्मिलित रहते हैं।
With their cooperation, the organization has so far distributed more than 5000 torches among the needy. Together with the organization, he has also distributed torches in old age homes, flood affected areas and remote rural areas. The organization appreciates their excellent work. He is a very rich man of personality and thoughts. Participate in all activities of the organization.


          संस्था में गाया जाने वाला प्रार्थना    
            ।। जयति जय जय माँ सरस्वती  ।।
                   जयति वीणा धारणी
                  जयति पद्मासना माता
                  जयति शुभ वरदायिनी
                जगत का कल्याण कर माँ
                तुम हो विघ्न विनाशिनी
            ।। जयति जय जय माँ सरस्वती  ।।
               कमल आसन छोड़ कर माँ
                 देख जग की वेदना
               शान्ति की सरिता बहा दे
              फिर से जग में जननी माँ
           ।। जयति जय जय माँ सरस्वती  ।।
           ।। जयति जय जय माँ सरस्वती  ।।
           ।। जयति जय जय माँ सरस्वती  ।।
                    
2017 All Rights Reserved | by ussfoundationindia.org