thehumanhelp.ussfoundation@gmail.com +919455218492 +919455218492 ussfoundationindia thehumanhelp thehumanhelp uss_foundation_india

 सदस्य योगदान (Member Contribution)

U.P.Gov.Reg.no. 615 /16-17 मनुष्य की सहायता प्रथम धर्म है। उ.प्र.सरकार पंजी. सं. 615 /16-17

USS Foundation India

माननीय श्रीमान प्रोफ़ेसर तारक शर्मा जी, अमेरिका
इनके सहयोग से दो बच्चियां स्कूल जाने लगी है। पढ़ - लिख रही हैं। उनका भविष्य उज्जवल बन रहा है। इन्होंने दो बच्चियों को आजीवन सहयोग करने का निर्णय लिया और अब वह बच्चियां पढ़ - लिख कर अपने जीवन को उज्जवल कर रही हैं। अपने मां-बाप एवं देश का नाम रोशन कर रही हैं। इन्होंने सोनी और भूमि दो बच्चों को गोद लिया हुआ है। जिनका शिक्षा संबंधित सभी खर्च वहन करते हैं। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
With their help, two girls have started going to school. are reading and writing. His future is becoming bright. He decided to support two girls for life and now those girls are brightening their lives by reading and writing. She is making the name of her parents and country proud. They have adopted two children, Soni and Bhumi. Whose education related expenses are borne. thank you so much.


माननीय श्रीमान इंद्रराज केसरी जी, अमेरिका
इनके सहयोग से दो बच्चियां स्कूल जाने लगी है। पढ़ - लिख रही हैं। उनका भविष्य उज्जवल बन रहा है। इन्होंने दो बच्चियों को आजीवन सहयोग करने का निर्णय लिया और अब वह बच्चियां पढ़ लिख कर अपने जीवन को उज्जवल कर रही हैं। अपने मां-बाप एवं देश का नाम रोशन कर रही हैं। इन्होंने सपना और सलोनी दो बच्चों को गोद लिया हुआ है। जिनका शिक्षा संबंधित सभी खर्च वहन करते हैं। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
With their help, two girls have started going to school. are reading and writing. His future is becoming bright. He decided to support two girls for life and now those girls are brightening their lives by reading and writing. She is making the name of her parents and country proud. They have adopted two children, Sapna and Saloni. Whose education related expenses are borne. thank you so much.


माननीय श्रीमान बी कांत श्रीवास्तव जी, भारत
इन्होंने 10,000 कापी, किताब, कटर, रबड़, पेंसिल का सहयोग बच्चों के लिए किया है। इनके सहयोग से सैकड़ों बच्चों की शिक्षा में सहयोग मिला और उनके जीवन में परिवर्तन आया है।
He has donated 10,000 copies, books, cutters, erasers, pencils for the children. With their cooperation, hundreds of children got support in their education and their lives have changed.


माननीय श्रीमान जयंत राय जी बिजनेसमैन, भारत
इन्होंने 1,000 से ज्यादा कंबलो का सहयोग कर जरूरतमंदों के बीच कंबल पहुंचाया है। इनके द्वारा प्रदान किए गए कंबल अत्यंत ही उत्कृष्ट और अच्छे किस्म के रहे हैं। जिसको पाकर समाज का जरूरतमंद तबका बहुत ही खुश एवं प्रसन्न चित्त हुआ है।
With the help of more than 1,000 blankets, he has distributed blankets among the needy. The blankets provided by them are of excellent quality and of excellent quality. Having received this, the needy section of the society has become very happy and happy.


श्रीमती अचला राय जी, भारत
इन्होंने सबसे ज्यादा गरीब बच्चों के जरूरत की सामग्री प्रदान किया है। जो उनकी जीवन स्तर को सुंदर, व्यवस्थित एवं सुसंगठित बनाने में बहुत महत्वपूर्ण है। इन्होंने सैकड़ों बच्चों के जीवन में उजाले का प्रकाश जलाया है। उनके जीवन को बेहतर बनाया है।
They have provided the most needed material of poor children. Which is very important in making their living standard beautiful, orderly and well organized. He has lit the light of light in the lives of hundreds of children. Made their life better.


          संस्था में गाया जाने वाला प्रार्थना    
            ।। जयति जय जय माँ सरस्वती  ।।
                   जयति वीणा धारणी
                  जयति पद्मासना माता
                  जयति शुभ वरदायिनी
                जगत का कल्याण कर माँ
                तुम हो विघ्न विनाशिनी
            ।। जयति जय जय माँ सरस्वती  ।।
               कमल आसन छोड़ कर माँ
                 देख जग की वेदना
               शान्ति की सरिता बहा दे
              फिर से जग में जननी माँ
           ।। जयति जय जय माँ सरस्वती  ।।
           ।। जयति जय जय माँ सरस्वती  ।।
           ।। जयति जय जय माँ सरस्वती  ।।
                    
2017 All Rights Reserved | by ussfoundationindia.org