U.P.Gov.Reg.no. 615 /16-17 मनुष्य की सहायता प्रथम धर्म है। उ.प्र.सरकार पंजी. सं. 615 /16-17
USS Foundation India
आज पूरा देश महामारी के गिरफ्त में है। केंद्र सरकार राज्य सरकार अपने - अपने तरीकों से नियम बना रही है। लॉकडाउन तथा अनलॉकडाउन अपने अनुसार कर रही हैं। लेकिन लॉकडाउन का असर रोड पर ही दिखता है। गलियों में नहीं क्योंकि गलियों में ना ही प्रशासन पहुंच पाती है। ना ही कोई अधिकारी पहुंच पाते हैं। जिसका परिणाम यह होता है। कि गलियों में धड़ल्ले से लोग घूमते रहते हैं। और बहुत सारी दुकानें भी खुली रहती है। लोगों में आपसी मेल - मिलाप होते रहते हैं। जिसका परिणाम अब लोगों को भुगतना पड़ रहा है। केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार सभी को गलियों में कड़ाई करनी चाहिए। तभी कोरोना हारेगा और देश जीतेगा। क्योंकि जब तक गलियों में लॉकडाउन नहीं होगा। तब तक कोरोना बढ़ता ही रहेगा। और आने वाले समय में और स्थिति भयावह होते चली जाएगी। क्योंकि अभी तक जीतने भी केस आए है। कोरोना के उसमें से ज्यादातर गलियों में स्थित अपार्टमेंट, कालोनियों में मिले हैं। मेन रोड पर बहुत कम ही कोरोना केस मिले हैं। बड़े शहर हो या छोटे शहर सभी जगह गलियों में ही ज्यादा केस मिले हैं। मुंबई को उदाहरण के तौर पर रख कर देख लीजिए। धारावी में कोरोना कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। क्योंकि गलियों में लॉकडाउन के नियमों का अपने से पालन कोई नहीं करते है। और जिसका परिणाम है। कि कोरोना बेतहाशा बढ़ते जा रहा है।
लेखनी - शशि शंकर पटेल जी ( सचिव - यू.एस.एस.फाउण्डेशन )
संस्था में गाया जाने वाला प्रार्थना ।। जयति जय जय माँ सरस्वती ।। जयति वीणा धारणी जयति पद्मासना माता जयति शुभ वरदायिनी जगत का कल्याण कर माँ तुम हो विघ्न विनाशिनी ।। जयति जय जय माँ सरस्वती ।। कमल आसन छोड़ कर माँ देख जग की वेदना शान्ति की सरिता बहा दे फिर से जग में जननी माँ ।। जयति जय जय माँ सरस्वती ।। ।। जयति जय जय माँ सरस्वती ।। ।। जयति जय जय माँ सरस्वती ।।